इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस (Indiabulls Housing Finance) ने जुटाये 23,615 करोड़ रुपये

आवासीय वित्त कंपनी (एचएफसी) इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस (Indiabulls Housing Finance) ने पिछले दो महीनों में 23,615 करोड़ रुपये की पूँजी जुटायी है।

कंपनी ने कहा है कि आईएलऐंडएफएस के ऋण भुगतान करने में चूक जाने पर एनबीएफसी/एचएफसी के सामने शुरू हुए नकदी संकट के बाद कंपनी ने यह रकम 32 वित्तीय संस्थानों से जुटायी है। 23,615 करोड़ रुपये में से 17,410 करोड़ रुपये लंबी अवधि ऋण है। इंडियाबुल्स हाउसिंग के मुताबिक उच्च नकदी और स्थिर विकास बनाये रखने के लिहाज से कंपनी ने पूँजी हासिल की है।
दूसरी तरफ बीएसई में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस का शेयर 707.40 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 723.30 रुपये पर खुला, जो अभी तक के कारोबार में इसका ऊपरी स्तर भी रहा है। 694.60 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद करीब पौने 12 बजे कंपनी के शेयरों में 4.40 रुपये या 0.62% की गिरावट के साथ 703.00 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 21 नवंबर 2018)