खतरे में रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications) और रिलायंस जियो (Reliance Jio) के बीच हुआ सौदा

रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications) और रिलायंस जियो (Reliance Jio) के बीच हुआ स्पेक्ट्रम सौदा खतरे में पड़ सकता है।

खबरों के अनुसार रिलायंस कम्युनिकेशंस ने उच्चतम न्यायालय से कहा है कि, यदि दूरसंचार विभाग ने बकाया देय राशि का भुगतान करने और स्पेट्रम लेन-देन समझौते का रास्ता साफ करने के लिए बैंक गारंटी के बजाय भूमि खंड को जमानत (Security) के रूप में स्वीकार नहीं किया तो रिलायंस जियो के साथ स्पेक्ट्रम बिकवाली सौदा खतरे में पड़ा जायेगा।
वहीं दूरसंचार विभाग ने कहा है कि वे करीब 3,000 करोड़ रुपये की बकाया देय राशि के लिए केवल बैंक गारंटी ही स्वीकार करेगा। साथ ही दूरसंचार विभाग ने सुझाव दिया है कि रिलायंस कम्युनिकेशंस की ओर से रिलायंस जियो बकाया देय राशि का भुगतान कर सकती है। रिलायंस कम्युनिकेशंस के लिए जियो को कुल संपत्तियों की बिक्री में स्पेक्ट्रम की बिकवाली बेहद जरूरी है, जिसके जरिये कंपनी अपने 46,000 करोड़ रुपये के ऋण को घटाना चाहती है। शीर्ष अदालत ने रिलायंस कम्युनिकेशंस को एरिक्सन को भुगतान करने के लिए अंतिम तिथि 15 दिसंबर तय कर रखी है।
उधर बीएसई में रिलायंस कम्युनिकेशंस का शेयर पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट 13.32 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में इसका सर्वाधिक भाव 13.58 रुपये और निचला स्तर 13.06 रुपये रहा है। करीब 2 बजे कंपनी के शेयरों में 0.02 रुपये या 0.15% की बेहद मामूली गिरावट के साथ 13.30 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 27 नवंबर 2018)