डॉ रेड्डीज (Dr Reddys) ने अमेरिकी बाजार में पेश की नयी दवा

प्रमुख दवाई निर्माता कंपनी डॉ रेड्डीज (Dr Reddys) ने अमेरिकी बाजार में एक नयी दवा उतारी है।

डॉ रेड्डीज ने अमेरिका में ओमेप्राजोल पेश की है, जिसका उपयोग एसिड सामग्री को घटाने के लिए किया जाता है। साथ ही यह दवा घरेलू या गैस्ट्रिक अल्सर और गैस्ट्रो एनोफेगल रिफ्लक्स डिसीज (जीईआरडी) में भी कारगर होती है।
ओमेप्राजोल, प्रिलोसेक का जेनेरिक संस्करण है। ये दोनों ही दवाएँ ओवर-द-काउंटर (ओटीसी) हैं, जिसे अमेरिकी औषधि नियामक यूएसएफडीए की मंजूरी प्राप्त है।
दूसरी तरफ बीएसई में डॉ रेड्डीज का शेयर 2,689.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 2,681.00 रुपये पर खुला। 10 बजे शेयर में मजबूती आनी शुरू हुई, जिससे यह 2,744.10 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। करीब साढ़े 12 बजे कंपनी के शेयरों में 39.50 रुपये या 1.47% की बढ़ोतरी के साथ 2,729.00 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 45,297.45 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 11 दिसंबर 2018)