8% से ज्यादा उछला क्वेस कॉर्प (Quess Corp) का शेयर

क्वेस कॉर्प (Quess Corp) के शेयर भाव में आज 8% से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजीत ईसाक, जो कंपनी के प्रमोटर भी हैं, ने शुक्रवार 07 दिसंबर को खुले बाजार में कंपनी के 48,000 इक्विटी शेयर खरीदे हैं। इसके साथ ही अजीत की क्वेस कॉर्प में हिस्सेदारी 12.04% से बढ़ कर 12.07% हो गयी है। कंपनी ने कल बाजार बंद होने के बाद यह घोषणा की थी, जिसका प्रभाव आज इसके शेयर पर साफ दिख रहा है।
बीएसई में क्वेस कॉर्प का शेयर 605.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 617.45 रुपये पर खुला। शुरुआत में 595.20 रुपये तक गिरने के बाद पौने 10 बजे के बाद से शेयर का रुख ऊपरी की तरफ है। इस बीच क्वेस कॉर्प 664.00 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। करीब पौने 1 बजे कंपनी के शेयरों में 51.70 रुपये या 8.53% की बढ़ोतरी के साथ 657.50 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 9,641.60 करोड़ रुपये है।
बता दें कि पिछले 52 हफ्तों की अवधि में यह 1,300.00 रुपये के शिखर तक चढ़ा और 581.10 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। हालाँकि क्वेस कॉर्प के शेयर के लिए पिछले 6 महीने काफी सख्त रहे हैं। इस अवधि में कंपनी का शेयर करीब 47% टूट गया है। (शेयर मंथन, 11 दिसंबर 2018)