रिलायंस जियो (Reliance Jio) करेगी फाइबर, टावर कारोबार को अलग कंपनियों में हस्तांतरित

खबरों के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की सहायक कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने फाइबर और टावर कारोबार को दो अलग-अलग कंपनियों में हस्तांतरित करेगी।

खबर है कि जियो के निदेशक मंडल ने कंपनी के फाइबर और टावर व्यवसायों को नयी सहायक कंपनियों में हस्तांतरित करने को मंजूरी बी दे दी है। हालाँकि अभी रिलायंस जियो को इस मामले में जरूरी नियामकों की मंजूरी लेनी होगी।
दूसरी तरफ बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1,096.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 1,100.00 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान सवा 3 बजे के करीब 1,113.35 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में अंतिम आधे घंटे में ही अधिक खरीदारी देखने को मिली। अंत में यह 14.30 रुपये या 1.30% की बढ़ोतरी के साथ 1,110.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 12 दिसंबर 2018)