शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : स्ट्राइड्स फार्मा, ल्युपिन, डीएलएफ, कैपिटल फर्स्ट और जुबिलेंट फूडवर्क्स

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें स्ट्राइड्स फार्मा, ल्युपिन, डीएलएफ, कैपिटल फर्स्ट और जुबिलेंट फूडवर्क्स शामिल हैं।

स्ट्राइड्स फार्मा - कंपनी को एक नयी दवा के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिल गयी है।
ल्युपिन - ईयू जनरल कोर्ट ने पेरिंडोप्रिल मुकदमेबाजी में यूरोपीय आयोग के निर्णय को बरकरार रखा, जिसके तहत ल्युपिन को 4 करोड़ पाउंड का भुगतान करना है।
जुबिलेंट फूडवर्क्स - जुबिलेंट गोल्डन हार्वेस्ट के 51 लाख शेयर प्राप्त किये।
प्रिकोल - कंपनी और पॉइंटर टेलोकेशन ने संयुक्त उद्यम बनाने के लिए करार किया।
डीएलएफ - ग्रुप सीएफओ सौरभ चावला ने इस्तीफा दिया।
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया - बैंक ने 1 करोड़ रुपये से कम के लिए घरेलू सावधि जमा पर ब्याज दर में संशोधन किया।
कैपिटल फर्स्ट - कंपनी ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करके 1,048 करोड़ रुपये जुटाये।
नागार्जुन ऑयल रिफाइनरी - एनसीएलटी ने साथी कंपनी के परिसमापन का आदेश दिया। (शेयर मंथन, 13 दिसंबर 2018)