कैपिटल फर्स्ट (Capital First) के शेयर में 2.5% से ज्यादा मजबूती

आज गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी कैपिटल फर्स्ट (Capital First) के शेयर भाव में 2.5% से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

कैपिटल फर्स्ट के शेयर को डिबेंचर आवंटन की खबर से सहारा मिल रहा है।
बुधवार को कंपनी की डिबेंचर समिति की बैठक हुई, जिसमें 10 लाख रुपये प्रति वाले गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित करके 1,048.20 करोड़ रुपये जुटाने का निर्णय लिया गया। कैपिटल फर्स्ट ने ये डिबेंचर प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर आवंटित किये।
दूसरी तरफ बीएसई में कैपिटल फर्स्ट का शेयर 519.35 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 529.00 रुपये खुला। बाजार में तेजी के बीच कैपिटल फर्स्ट के शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली, जिससे यह पौने 11 बजे के करीब 535.60 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। इसके बाद करीब 11 बजे यह 13.65 रुपये या 2.63% की मजबूती के साथ 533.00 रुपये के भाव पर चल रहा है।
पिछले 52 हफ्तों की अवधि में देखें तो कैपिटल फर्स्ट का शेयर 902.00 रुपये तक चढ़ा, जबकि 437.25 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 13 दिसंबर 2018)