इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (Indian Energy Exchange) ने छुआ एक महीने का शिखर

इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम आधारित पावर ट्रेडिंग एक्सचेंज इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (Indian Energy Exchange) के शेयर में 3.5% से ज्यादा की मजबूती दिख रही है।

गुरुवार 20 दिसंबर को इंडियन एनर्जी एक्सचेंज या आईईएक्स के निदेशक मंडल की बैठक होने जा रही है। उस बैठक में कंपनी के पूर्ण चुकता इक्विटी शेयरों को वापस खरीदने के प्रस्ताव पर विचार किया जायेगा। इसी घोषणा से आईईएक्स के शेयर को सहारा मिल रहा है।
बीएसई में आईईएक्स का शेयर गुरुवार के 156.65 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मजबूती के साथ 163.00 रुपये पर खुल कर 171.00 रुपये के एक महीने के शिखर तक चढ़ा। करीब 9.50 बजे कंपनी का शेयर 5.85 रुपये या 3.73% की बढ़ोतरी के साथ 162.50 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में आईईएक्स के शेयर का उच्च स्तर 178.00 रुपये और निचला स्तर 140.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 दिसंबर 2018)