टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने पेरू में पेश किये तीन वाहन

प्रमुख दो-तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने दक्षिण अमेरिका के पेरू में तीन नये वाहन पेश किये हैं।

इनमें प्रीमियम मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे आरआर 310 (TVS Apache RR 310), 125 सीसी स्कूटर टीवीएस एनटॉर्क 125 (TVS NTORQ 125) और मोटरसाइकिल टीवीएस आरटीआर 160 (TVS RTR 160) 4वी शामिल हैं।
टीवीएस मोटर ने अपने स्थानीय वितरक इंडियन मोटोज के साथ मिल कर पेरू की राजधानी लीमा में एक नया शोरूम भी खोला है।
इससे पहले टीवीएस मोटर ने अर्जेंटीना में भी तीन वाहन पेश किये थे, जिसके जरिये कंपनी का इरादा अर्जेंटीना के वाहन बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने का है।
कंपनी ने अर्जेंटीना में टीवीएस आरआर 310 सुपर-प्रीमियम मोटरसाइकिल, टीवीएस एनटॉर्क 125 स्कूटर और एंटी-रिवर्स टॉर्क स्लिपर क्लच तकनीक से लैस आरटीआर 400 उतारी थी।
दूसरी तरफ बीएसई में टीवीएस मोटर का शेयर गुरुवार के 566.50 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मजबूती के साथ 571.35 रुपये पर खुला। मजबूत शुरुआत के बाद कंपनी के शेयर में हरे निशान में ही थोड़ी उठापटक देखने को मिली है। करीब साढ़े 12 बजे कंपनी का शेयर 7.00 रुपये या 1.24% की मजबूती के साथ 573.50 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 14 दिसंबर 2018)