जे.कुमार इन्फ्रा (J.Kumar Infra) के शेयर में 19% की जबरदस्त उछाल

जे.कुमार इन्फ्रा (J.Kumar Infra) का शेयर आज करीब 19% की जोरदार बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ।

कंपनी को जेएम म्हात्रे के साथ संयुक्त उद्यम में एनएचएआई (NHAI) से 1,349 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। ठेके के तहत दिल्ली में द्वारका सेक्टर-21 के पास द्वारका एक्सप्रेसवे की 0.800 किमी से 5.300 किमी तक का निर्माण किया जाना है। इसी खबर से जे.कुमार के शेयर को काफी सहारा मिला।
बीएसई में जे.कुमार का शेयर 115.55 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज मामूली कमजोरी के साथ 114.05 रुपये पर खुला। करीब ढाई बजे तक एक सीमित दायरे में रहने के बाद इसमें जबरदस्त तेजी आनी शुरू हुई और इसने 138.65 रुपये का शिखर छुआ। सत्र के अंत में यह 21.90 रुपये या 18.95% की बढ़ोतरी के साथ 137.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 18 दिसंबर 2018)