शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : फोर्टिस हेल्थकेयर, एनटीपीसी, बॉश, पीवीआर और आईडीएफसी बैंक

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें फोर्टिस हेल्थकेयर, एनटीपीसी, बॉश, पीवीआर और आईडीएफसी बैंक शामिल हैं।

फोर्टिस हेल्थकेयर - यस बैंक ने कई किस्तों में कंपनी की 2.13% हिस्सेदारी बेची।
एनटीपीसी - फेरोज गाँधी उंचाहर थर्मल पावर स्टेशन की 500 मेगावाट की इकाई 6 को संकालित (Synchronized) किया गया है।
जेकुमार इन्फ्रा - कंपनी को संयुक्त उद्यम में एनएचएआई से 1,349 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
बॉश - शेयरों की वापस खरीद के लिए बॉश को शेयरधारकों की मंजूरी मिली।
वेलस्पन एंटरप्राइजेज - वेलस्पन एंटरप्राइजेज ने देवास भोपाल रोड कोरिडोर में शेष 13% हिस्सेदारी की बिकवाली पूरी की।
आईडीएफसी बैंक - कैपिटल फर्स्ट के उन शेयरधारकों को निर्धारित करने के लिए जो बैंक के शेयर प्राप्त करने के हकदार होंगे 31 दिसंबर को रिकॉर्ड तिथि के रूप में तय किया है।
कर्नाटक बैंक - बैंक के आवास ऋण उत्पादों को उपभोक्ताओं को पेश करने के लिए पैसाबाजार.कॉम के साथ करार किया।
पीवीआर - पीवीआर 21 दिसंबर को पूँजी जुटाने पर विचार करेगी।
लेमन ट्री होटल्स - कंपनी ने पुणे में 69 कमरों वाली संपत्ति के लिए लाइसेंस करार किया।
कमर्शियल इंजीनियर्स - कंपनी को 152.3 करोड़ रुपये का ठेका मिला। (शेयर मंथन, 19 दिसंबर 2018)