20% के ऊपरी सर्किट पर बंद हुआ टेरा सॉफ्टवेयर (Tera Software) का शेयर

आईटी सेवा प्रबंधन कंपनी टेरा सॉफ्टवेयर (Tera Software) का शेयर आज 20% के ऊपरी सर्किट पर बंद हुआ।
कंपनी के शेयर जोरदार बढ़ोतरी आंध्र प्रदेश स्टेट फाइबरनेट (एपीएसएफ) से 324.89 करोड़ रुपये का ठेका हासिल होने के कारण आयी है। टेरा सॉफ्टवेयर ने एपीएसएफ के साथ आंध्र प्रदेश में 3,394 ग्राम पंचायतों में ऑप्टिकल फाइबर ग्रिड नेटवर्क स्थापित करने के लिए करार किया है।
बीएसई में टेरा सॉफ्टवेयर का शेयर 41.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 42.95 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान डेढ़ बजे के करीब 50.30 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा, जो इसका आज का ऊपरी सर्किट स्तर था। अंत में यह 8.35 रुपये या 19.90% की मजबूती के साथ 50.30 रुपये पर ही बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 62.93 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 09 जनवरी 2019)