शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : अदाणी एंटरप्राइजेज, दिलीप बिल्डकॉन, यस बैंक, अशोक लेलैंड और बजाज फाइनेंस

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें अदाणी एंटरप्राइजेज, दिलीप बिल्डकॉन, यस बैंक, अशोक लेलैंड और बजाज फाइनेंस शामिल हैं।

आज तिमाही नतीजे - टीसीएस, बंधन बैंक, गोवा कार्बन और फ्लेक्सिटफ वेंचर्स इंटरनेशनल
अदाणी एंटरप्राइजेज - आंध्र प्रदेश सरकार ने किया अदाणी ग्रुप के साथ करार।
डेल्टा कॉर्प - कंपनी ने तीसरी तिमाही में 44.74 करोड़ रुपये के मुकाबले 50.53 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
दिलीप बिल्डकॉन - क्रिसिल ने कंपनी के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों और बैंक सुविधा पर रेटिंग ए+/स्थिर से घटा कर ए/स्थिर कर दी है।
यस बैंक - बोर्ड ने एमडी और सीईओ के लिए संभावित उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया।
एजीसी नेटवर्क्स - सहायक कंपनी ने ब्लैक बॉक्स कॉर्प का अधिग्रहण पूरा किया।
एनआरबी इंडस्ट्रियल बीयरिंग्स - कंपनी ने 10 रुपये प्रति वाले 50 लाख शेयर आवंटित किये।
अशोक लेलैंड - कंपनी को 2,580 बसों की आपूर्ति के लिए ठेका मिला।
बजाज फाइनेंस - कंपनी ने 10 लाख रुपये प्रति वाले 14,950 डिबेंचर आवंटित किये।
विजया बैंक - बैंक ने एमसीएलआर में संशोधन किया।
इंडियन ओवरसीज बैंक - बैंक ने सभी अवधियों के लिए एमसीएलआर में 0.05% की बढ़ोतरी की। (शेयर मंथन, 10 जनवरी 2019)