बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) ने जुटाये 1,495 करोड़ रुपये, शेयर मजबूत

गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) ने 1,495 करोड़ रुपये की पूँजी जुटायी है।

इस खबर से कंपनी के शेयर में करीब आधा फीसदी की मजबूती दिख रही है। बुधवार को बजाज फाइनेंस की डिबेंचर आवंटन समिति की बैठक हुई, जिसमें 10 लाख रुपये प्रति वाले 14,950 गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित कर 1,495 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी।
08 जनवरी 2026 को रिडीम किये जाने वाले इन डिबेंचरों पर 8.95% की कूपन दर रखी गयी है। बजाज फाइनेंस ने इन्हें बीएसई के थोक ऋण बाजार सेगमेंट पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव रखा है।
दूसरी तरफ बीएसई में बजाज फाइनेंस का शेयर 2,525.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 2,539.95 रुपये पर खुला। साढ़े 10 के करीब कंपनी के शेयरों में 14.30 रुपये या 0.57% की मजबूती के साथ 2,539.40 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। बता दें कि पिछले 52 हफ्तों में बजाज फाइनेंस के शेयर का सर्वाधिक भाव 2,995.10 रुपये और निचला स्तर 1,514.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 जनवरी 2019)