कोल इंडिया (Coal India) करेगी 2.5-3 करोड़ टन कोयले की नीलामी

खबरों के अनुसार सरकारी कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया (Coal India) मार्च 2019 तक और 2.5-3 करोड़ टन कोयले की नीलामी कर सकती है।

खबर है कि यह फैसला ईंधन आपूर्ति समझौतों (एफएसए) के माध्यम से कोयले की जरूरत वाले बिजली क्षेत्र में अधिक कोयले की आपूर्ति करने के निर्णय के बाद ई-नीलामी मात्रा में आयी गिरावट के कारण आया है।
बता दें कि पिछले वित्त वर्ष की पहली तीन तिमाहियों में 7.9 करोड़ टन के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में कोल इंडिया को 31.65% कम 5.4 करोड़ टन कोयले के लिए निविदाएँ मिली हैं। वहीं दूसरी ओर एफएसए के जरिये ऊर्जा संयंत्रों को कोयला आपूर्ति में 12% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।
बता दें कि जानकारों का मानना है कि अगले कारोबारी साल में ई-नीलामी मात्रा में और गिरावट हो सकती है।
इसके अलावा दिसंबर में औद्योगिक तनाव के कारण झारखंड और ओडिशा के मुख्य उत्पादन क्षेत्रों में कोल इंडिया का उत्पादन और कारोबार दोनों प्रभावित हुआ। साथ ही चक्रवात ने भी कंपनी के उत्पादन और आपूर्ति लाइन को बाधित किया।
उधर बीएसई में शुक्रवार को कोल इंडिया का शेयर 0.75 रुपये या 0.32% की गिरावट के साथ 232.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव कंपनी की बाजार पूँजी 1,44,198.12 करोड़ रुपये है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 316.55 रुपये तक चढ़ा और 228.50 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 12 जनवरी 2019)