उम्मीद से कमजोर नतीजों के कारण लुढ़का एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) का शेयर

सुपरमार्केट श्रृंख्ला डी-मार्ट की संचालक एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) के शेयर में 8% से अधिक गिरावट दिख रही है।

दरअसल कंपनी के 2018 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे जानकारों के अनुमान से कमजोर रहे हैं। वर्ष दर वर्ष आधार पर वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही में एवेन्यू सुपरमार्ट्स के मुनाफे में 2.1% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी, जो पिछली आठ तिमाहियों में सबसे कम वृद्धि है।
2017-18 की समान तिमाही में 251.77 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 257.11 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जबकि जानकारों ने 296 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 4,093.89 करोड़ रुपये के मुकाबले 33.1% अधिक 5,450.94 करोड़ रुपये रही। इसी दौरान एवेन्यू सुपरमार्ट्स का एबिटा 7.5% अधिक 453.33 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 198 आधार अंकों की गिरावट के साथ 8.3% रह गया।
कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर में 4 नये स्टोर खोले, जिससे इसके कुल स्टोरों की संख्या 164 हो गयी है। इस बीच एवेन्यू सुपरमार्ट्स की वित्तीय लागत 35.9% बढ़त के साथ 15 करोड़ रुपये और कर दर 34.6% के मुकाबले 34.9% रही।
बीएसई में एवेन्यू सुपरमार्ट्स का शेयर 1,568.95 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 1,454.70 रुपये पर खुला है। सुबह 10 बजे के करीब यह 127.45 रुपये या 8.12% की कमजोरी के साथ 1,441.50 रुपये के भाव पर चल रहा है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 1696.15 रुपये तक चढ़ा और 1062.90 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 14 जनवरी 2019)