एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने किया करीब 10 लाख इक्विटी शेयरों का आवंटन

बैंकिंग और वित्तीय सेवा प्रदाता एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने करीब 10 लाख इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।

बैंक ने कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत 2 रुपये प्रति मूल कीमत वाले 9,77,976 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया। इससे एचडीएफसी बैंक की चुकता शेयर पूँजी 543.90 रुपये से बढ़ कर 544.09 करोड़ रुपये की हो गयी है।
उधर बीएसई में एचडीएफसी बैंक का शेयर 2,134.35 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में बढ़त के साथ 2,136.10 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 2,150.05 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में यह 24.60 रुपये या 1.15% की कमजोरी के साथ 2,109.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 5,73,746.80 करोड़ रुपये है। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 2,219.05 रुपये और निचला स्तर 1,830.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 जनवरी 2019)