तो इस कारण 2.5% से अधिक मजबूत हुआ यस बैंक (Yes Bank) का शेयर

आज निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक यस बैंक (Yes Bank) का शेयर 2.5% से ज्यादा मजबूती के साथ बंद हुआ।

दरअसल वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moody's) ने बैंक के लिए अपना दृष्टिकोण बदल लिया है।
मूडीज ने यस बैंक की रेटिंग की पुष्टि करते हुए, बैंक के लिए दृष्टिकोण को "नकारात्मक" से बदल कर "स्थिर" कर दिया है। इसी खबर का आज बैंक के शेयर सकारात्मक असर पड़ा।
बीएसई में यस बैंक का शेयर 212.45 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में सुबह मजबूती के साथ 216.80 रुपये पर खुला और पूरे कारोबार में हरे निशान में ही रहा। सत्र के दौरान यह 219.80 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और अंत में 5.45 रुपये या 2.57% बढ़ोतरी के साथ 217.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 50,397.12 करोड़ रुपये है।
वहीं पिछले 52 हफ्तों में बैंक के शेयर का सर्वाधिक भाव 404.00 रुपये और निचला स्तर 147.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 फरवरी 2019)