ल्युपिन (Lupin) को नयी दवा के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी

प्रमुख दवाई निर्माता कंपनी ल्युपिन (Lupin) को अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक (यूएसएफडीए) से एक नयी दवा के लिए मंजूरी मिल गयी है।

ल्युपिन को सिल्डेनाफिल (Sildenafil) के लिए यूएसएफडीए ने हरी झंडी दिखायी है, जो एक दवा कंपनी फाइजर (Pfizer) की वियाग्रा (Viagra) का जेनेरिक संस्करण है।
सिल्डेनाफिल की अमेरिका में पिछले साल बिक्री करीब 61.1 करोड़ डॉलर की रही थी। यह शरीर के कुछ हिस्सों में रक्त प्रवाह को बढ़ाने में मदद करने के अलावा पुरुषों के बीच इरेक्टाइल डिसफंक्शन रोग के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाती है। साथ ही यह फुफ्फुसीय धमनी उच्च रक्तचाप (पीएएच) के भी इलाज में काम आती है। पुरुषों और साथ ही महिलाओं में व्यायाम क्षमता में सुधार लाने में भी इस दवा से मदद मिलती है।
बीएसई में ल्युपिन का शेयर 743.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज गिरावट के साथ 743.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 728.95 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है।
करीब ढाई बजे कंपनी के शेयरों में 14.40 रुपये या 1.94% की कमजोरी के साथ 729.15 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर ल्युपिन की बाजार पूँजी 32,992.81
करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 986.00 रुपये और निचला स्तर 723.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 मार्च 2019)