डिबेंचर जारी करने की घोषणा से टोरेंट पावर (Torrent Power) में मजबूती

प्रमुख विद्युत उत्पादक कंपनी टोरेंट पावर (Torrent Power) के शेयर में 1% से ज्यादा की मजबूती दिख रही है।

टोरेंट पावर ने मंगलवार को प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर 10 लाख रुपये प्रति वाले 2,700 गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित किये। इन डिबेंचरों पर 10.25% की कूपन दर है। टोरेंट पावर ने कल आवंटित किये गये डिबेंचरों पर एनएसई (NSE) के थोक ऋण बाजार सेगमेंट पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव रखा है।
दूसरी तरफ बीएसई में टोरेंट पावर का शेयर 242.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की गिरावट के साथ 242.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 247.10 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
12 बजे के करीब टोरेंट पावर के शेयरों में 2.95 रुपये या 1.21% की तेजी के साथ 245.75 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 11,811.16 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 276.60 रुपये और निचला स्तर 212.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 मई 2019)