आमदनी घटने के बावजूद बढ़ा अमारा राजा (Amara Raja) का मुनाफा

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2018-19 की जनवरी-मार्च तिमाही में अमारा राजा (Amara Raja) के मुनाफे में 8.7% की बढ़त हुई है।

कंपनी ने 2017-18 की समान तिमाही में 110 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018-19 की समान अवधि में 119 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। वहीं इसी दौरान अमारा राजा की शुद्ध आमदनी 1,581 करोड़ रुपये से 0.9% की मामूली गिरावट के साथ 1,567 करोड़ रुपये हो गयी।
बता दें कि अमारा राजा के वित्तीय नतीजों को प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज शांत कहा है। ब्रोकिंग फर्म ने कंपनी के 142 करोड़ रुपये के मुनाफे और 1,715 करोड़ रुपये की आमदनी का अनुमान लगाया था।
साल दर साल आधार पर ही अमारा राजा का एबिटा 14.9% की बढ़ोतरी के साथ 242 करोड़ रुपये रहा।
उधर बीएसई में अमारा राजा का शेयर 625.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज कमजोरी के साथ 620.30 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 638.55 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। 12 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 6.75 रुपये या 1.08% की मजबूती के साथ 632.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 10,795.35 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 16 मई 2019)