अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) ने छुआ 52 हफ्तों का शिखर

अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) के शेयर ने पिछले 52 हफ्तों का शिखर छू लिया है।

बता दें कि 27 मई को कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक होने जा रही है, जिसमें प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर 1,500 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने पर विचार किया जायेगा।
लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिलते दिख रहे बंपर बहुमत से बाजार में तेजी और पूँजी जुटाने पर विचार करने की घोषणा से अदाणी पोर्ट्स के शेयर को आज काफी सहारा मिल रहा है और इसी कारण यह पिछले 52 हफ्तों की अवधि के सर्वकालिक उच्चतम स्तर तक चढ़ा है।
बीएसई में अदाणी पोर्ट्स का शेयर 386.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 401.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 430.00 रुपये के 52 हफ्तों के शिखर तक चढ़ा है।
करीब 12 बजे कंपनी के शेयरों में 25.20 रुपये या 6.51% की मजबूती के साथ 412.00 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 85,644.21 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का निचला स्तर 293.95 रुपये रहा। (शेयर मंथन, 23 मई 2019)