सिप्ला (Cipla) ने खरीदी एएमपी सोलर में 26% हिस्सेदारी

प्रमुख दवा कंपनी सिप्ला (Cipla) ने एएमपी सोलर पावर सिस्टम्स (AMP Solar Power Systems) में 26% हिस्सेदारी खरीदने के लिए करार किया है।

सिप्ला ने खरीदारी सौदा 12.90 करोड़ रुपये में किया है। एएमपी सोलर पावर सिस्म्टम, एएमपी सोलर टेक की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है और महाराष्ट्र में एक सौर ऊर्जा परियोजना स्थापित करने के उद्देश्य से गठित की गयी विशेष इकाई है।
इस खबर से सिप्ला के शेयर को सहारा मिलता दिख रहा है। बीएसई में सिप्ला का शेयर 563.45 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज हल्की बढ़ोतरी के साथ 566.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 569.90 रुपये तक चढ़ा है।
करीब साढ़े 10 बजे कंपनी का शेयर 2.00 रुपये या 0.35% की वृद्धि के साथ 565.45 रुपये के भाव पर है। इस भाव पर सिप्ला की बाजार पूँजी 45,558.49 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 678.00 रुपये और निचला स्तर 483.75 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 मई 2019)