जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) के मुनाफे में 49.2% की गिरावट

जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) के जनवरी-मार्च तिमाही मुनाफे में साल दर साल आधार पर 49.2% की गिरावट आयी है।

2018 की समान तिमाही में 2,996 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 1,523 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया। मगर इस बीच जेएसडब्ल्यू स्टील की शुद्ध आमदनी 21,336 करोड़ रुपये से 4.8% की बढ़ोतरी होकर 22,368 करोड़ रुपये रही। कंपनी का एबिटा 16.1% की गिरावट के साथ 4,440 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 494 आधार अंक घट कर 19.8% रह गया।
कंपनी के कुल स्टील (बिक्री योग्य) बिक्री 2% की बढ़त के साथ 42.9 लाख टन हो गयी। हालाँकि इस दौरान जेएसडब्ल्यू स्टील का क्रूड स्टील उत्पादन 3% की गिरावट के साथ 41.7 लाख टन रह गया।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने जेएसडब्ल्यू स्टील के नतीजों को अनुमान से बेहतर बताया है। ब्रोकिंग फर्म के मुताबिक अपेक्षाकृत अधिक मात्रा वृद्धि के सहारे जेएसडब्ल्यू स्टील ने अनुमानों को पीछे छोड़ दिया। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कंपनी के लिए 1,402.8 करोड़ रुपये के मुनाफे और 21,048.5 करोड़ रुपये की आमदनी का अंदाजा लगाया था।
बीएसई में जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर 276.05 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज मजबूती के साथ 278.35 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 291.50 रुपये तक चढ़ा। अंत में यह 11.60 रुपये या 4.20% की वृद्धि के साथ 287.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 69,531.35 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 427.30 रुपये और निचला स्तर 256.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 मई 2019)