ठेके मिलने की खबर से चढ़ा एशियन ऑयलफील्ड (Asian Oilfield) का शेयर

तेल-गैस कंपनी एशियन ऑयलफील्ड (Asian Oilfield) का शेयर करीब 3% मजबूत हुआ है।

दरअसल कंपनी को इराक में ब्लॉक 12 के भीतर 2डी और 3डी सीडीपी भूकंपीय अधिग्रहण (Seismic Acquisition) के लिए कुल 3.7 करोड़ डॉलर के ठेके मिले हैं। इनमें 1.2 करोड़ डॉलर का एक ठेका चालू वित्त वर्ष और दूसरा 2.5 करोड़ डॉलर का ठेका अगले वित्त वर्ष में पूरा किया जाना है।
ठेके मिलने की खबर से एशियन ऑयलफील्ड के शेयरों में खरीदारी हो रही है। बीएसई में एशियन ऑयलफील्ड का शेयर 71.95 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 73.00 रुपये पर खुला और अभी तक के कारोबार में 78.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा।
करीब पौने 3 बजे कंपनी के शेयरों में 2.05 रुपये या 2.85% की मजबूती के साथ 74.00 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 281.75 करोड़ रुपये है।
पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का ऊपरी स्तर 125.00 रुपये और निचला स्तर 61.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 जून 2019)