मूडीज ने घटायी टाटा मोटर्स (Tata Motors) और जेगुआर लैंड रोवर की रेटिंग

प्रमुख अमेरिकी रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर सर्विस (Moody’s Investor Service) ने टाटा मोटर्स (Tata Motors) और इसकी सहायक कंपनी जेगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) की रेटिंग घटा दी है।

रेटिंग एजेंसी ने जेगुआर लैंड रोवर के कमजोर प्रदर्शन के कारण यह यह फैसला लिया। मूडीज ने टाटा मोटर्स की कॉर्पोरेट फेमिली रेटिंग (सीएफआर) और वरिष्ठ प्रतिभूति-रहित उपकरणों की रेटिंग बीए2 से घटा कर बीए3 कर दी। इसी तरह मूडीज ने जेगुआर की सीएफआर और बॉन्ड्स के लिए रेटिंग बीए3 से घटा कर बी1 कर दी है।
साथ ही रेटिंग एजेंसी ने सभी मामलों में अपना रुख भी 'नकारात्मक' बरकरार रखा है। मूडीज द्वारा रेटिंग घटाये जाने का टाटा मोटर्स के शेयर पर नकारात्मक असर दिख रहा है।
उधर बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर 159.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज कमजोरी के साथ 154.90 रुपये पर खुला है। अभी तक के कारोबार के दौरान यह 154.55 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है।
करीब सवा 10 बजे कंपनी के शेयरों में 2.85 रुपये या 1.79% की कमजोरी के साथ 156.30 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 45,085.95 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 308.90 रुपये और निचला स्तर 141.90 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 21 जून 2019)