जेएमसी प्रोजेक्ट्स (JMC Projects) को मिले 514 करोड़ रुपये के कार्य

आज प्रमुख निर्माण इंजीनियरिंग जेएमसी प्रोजेक्ट्स (JMC Projects) के शेयर भाव में 1.5% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई।

कंपनी को 514 करोड़ रुपये की तीन परियोजनाएँ मिली हैं। इनमें दक्षिण और पश्चिम भारत में 295 करोड़ रुपये की आवासीय और वाणिज्यिक परियोजनाएँ, पूर्वी भारत में एक बहुराष्ट्रीय क्लाइंट से 112 करोड़ रुपये का फैक्ट्री कार्य और पूर्वी भारत में ही 107 करोड़ रुपये का संस्थागत भवन ठेका शामिल है।
नये कार्य मिलने की खबर के सहारे जेएमसी प्रोजेक्ट्स के शेयर को सहारा मिला। बीएसई में कंपनी का शेयर 128.30 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में मजबूती के साथ 134.00 रुपये पर खुला, जो कारोबार के दौरान इसका ऊपरी स्तर भी रहा।
अंत में जेएमसी प्रोजेक्ट्स का शेयर 2.20 रुपये या 1.71% की बढ़ोतरी के साथ 130.50 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,191.16 करोड़ रुपये है। इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 150.00 रुपये और निचला स्तर 67.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 जून 2019)