वारबर्ग पिनकस की इकाई ने घटायी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard) में शेयरधारिता

अमेरिकी इक्विटी फर्म वारबर्ग पिनकस (Warburg Pincus) की इकाई रेड ब्लूम इन्वेस्टमेंट (Red Bloom Investment) ने आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard) में शेयरधारिता घटायी है।

खबर है कि प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज एनएसई (NSE) के आँकड़ों के अनुसार रेड ब्लूम ने बीमा कंपनी के 1.43 करोड़ शेयरों (3.15% हिस्सेदारी) को 1,100.2 रुपये के भाव पर बेचा है। इससे रेड ब्लूम को करीब 1,577 करोड़ रुपये की पूँजी हासिल हुई है।
इससे पहले नवंबर 2018 में रेड ब्लूम ने आईसीआईसीआई लोम्बार्ड की 1.32 करोड़ शेयरों (3.14% हिस्सेदारी) को 800 रुपये प्रति की दर से बेच कर 1,062 करोड़ रुपये जुटाये थे।
बुधवार को बीएसई में आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का शेयर 1,102.10 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में मामूली वृद्धि के साथ 1,103.65 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 1,126.05 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब 11 बजे आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के शेयरों में 14.90 रुपये या 1.35% की बढ़ोतरी के साथ 1,117.00 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 50,780.37 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 1,264.50 रुपये के शिखर तक चढ़ा और 683.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 26 जून 2019)