पर्सिस्टेंट सिस्टम्स (Persistent Systems) की जर्मन इकाई खरीदेगी 'यूपीरीएंस'

आईटी कंपनी पर्सिस्टेंट सिस्टम्स (Persistent Systems) की जर्मन इकाई पर्सिस्टेंट सिस्टम्स जर्मनी (Persistent Systems Germany) यूपीरीएंस (Youperience) की 100% शेयर पूँजी का अधिग्रहण करने जा रही है।

यूपीरीएंस जर्मनी में स्थित सेल्सफोर्स से संबंधित कार्यान्वयन सेवा प्रदाता कंपनी है, जिसकी मार्च 2019 तक पिछले 12 महीनों की अवधि में आमदनी करीब 27.56 करोड़ रुपये रही थी।
पर्सिस्टेंट सिस्टम्स जर्मनी ने यूपीरीएंस को खरीदने के लिए करीब 53.6 करोड़ रुपये का सौदा किया है। सौदे के तहत कंपनी यूपीरीएंस यूके की भी 30% हिस्सेदारी की मालिक बन जायेगी, जो यूपीरीएंस की साथी कंपनी है।
हालाँकि जर्मन इकाई द्वारा किये गये सौदे का पर्सिस्टेंट सिस्टम्स के शेयर पर कोई सकारात्मक असर नहीं दिखा है। बुधवार को बीएसई में पर्सिस्टेंट सिस्टम्स का शेयर 617.05 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में हल्की बढ़ोतरी के साथ 621.00 रुपये पर खुला, जो अभी तक के सत्र में इसका ऊपरी स्तर भी रहा है।
करीब सवा 12 बजे पर्सिस्टेंट सिस्टम्स के शेयरों में 1.20 रुपये या 0.19% की कमजोरी के साथ 615.85 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 4,936.40 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 915.00 रुपये के शिखर तक चढ़ा और 532.80 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 26 जून 2019)