वेलस्पन इंडिया (Welspun India) ने जर्मन कंपनी से मिलाया हाथ, शेयर मजबूत

टेक्सटाइल कंपनी वेलस्पन इंडिया (Welspun India) ने जर्मनी की सेंस ऑर्गेनिक्स इम्पोर्ट (Sense Organics Import) के साथ साझेदारी की है।

वेलस्पन इंडिया ने सेंस ऑर्गेनिक्स के साथ संयुक्त उद्यम (जेवी) करार किया है, जिसके तहत कंपनी मयनमार में स्थित प्योर सेंस ऑर्गेनिक्स (Pure Sense Organics) की 51% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। वेलस्पन प्योर सेंस में 2019 के दौरान करीब 1 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसी खबर से वेलस्पन के शेयर को सहारा मिल रहा है।
बीएसई में वेलस्पन इंडिया का शेयर 56.60 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में गुरुवार को मजबूती के साथ 57.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 57.90 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब सवा 12 बजे कंपनी के शेयरों में 1.05 रुपये या 1.86% की बढ़ोतरी के साथ 57.65 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 5,792.24 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 78.20 रुपये के शिखर तक चढ़ा और 46.25 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 27 जून 2019)