शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : बीएचईएल, कल्पतरु पावर, माइंडट्री, ग्रेफाइट इंडिया और आदित्य बिड़ला फैशन

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें बीएचईएल, कल्पतरु पावर, माइंडट्री, ग्रेफाइट इंडिया और आदित्य बिड़ला फैशन शामिल हैं।

शॉपर्स स्टॉप - आदित्य बिड़ला सन लाइफ एमएफ ने कंपनी की 2% हिस्सेदारी खरीदी।
बीएचईएल - नलिन शिंघल के सीएमडी पद संभालने से पहले तक डी बंद्योपाध्याय, निदेशक, को सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।
कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन - कंपनी ने शुभम लॉजिस्टिक्स में शेष 19.94% हिस्सेदारी खरीदी।
आदित्य बिड़ला फैशन - कंपनी ने जयपुर और टीजी अपेरल के व्यापार उपक्रमों के अधिग्रहण को पूरा करने की मंजूरी दी।
ग्रेफाइट इंडिया - कंपनी ने बेंगलुरु संयंत्र को स्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया।
पर्सिस्टेंट सिस्टम्स - कंपनी के स्वतंत्र निदेशक संजय कुमार ने इस्तीफा दिया।
माइंडट्री - एलऐंडटी ने 17-28 जून के बीच शेयर खरीदने के बाद कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 60.06% तक बढ़ायी।
यूको बैंक - आरबीआई ने 50 लाख रुपये का जुर्माना ठोका।
इलाहाबाद बैंक - आरबीआई ने इलाहाबाद बैंक पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। (शेयर मंथन, 03 जुलाई 2019)