
बहुराष्ट्रीय बैंकिंग और वित्तीय सेवा प्रदाता आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) इंडोस्टार कैपिटल (IndoStar Capital) के साथ साझेदारी की है।
साझेदारी के जरिये छोटे-मध्यम बेड़े के मालिकों को नये और पुराने वाणिज्यिक वाहनों को खरीदने के लिए वित्तीय सेवा दी जायेगी।
इंडोस्टार सोर्सिंग, दस्तावेजीकरण, संग्रहण और कर्ज सर्विसिंग सहित पूरे ऋण जीवन-चक्र के जरिये उपभोक्ताओं को सेवाएँ देगी। वहीं आईसीआईसीआई बैंक इन उपभोक्ता को धन मुहैया करायेगा, जिनके पास अभी तक संगठित ऋण की सीमित पहुँच है।
इंडोस्टार टीयर 2, 3 और 4 शहरों में उपभोक्ता जोड़ेगा, जहाँ इसके पास 322 शाखाओं का नेटवर्क है। इन शहरों में कोयंबटूर, सलेम, तिरुनेलवेली, कुरनूल, कालीकट, त्रिवेंद्रम, जबलपुर, भोपाल, अहमदाबाद, राजकोट, जोधपुर, अलवर और मेरठ शामिल हैं।
बीएसई में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 436.80 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सुबह हल्की वृद्धि के साथ 437.15 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 434.30 रुपये के निचले स्तर तक फिसला।
अंत में यह 0.80 रुपये या 0.18% की कमजोरी के साथ 436.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,81,314.24 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 443.85 रुपये और निचला स्तर 256.50 रुपये रहा है। वहीं इंडोस्टार कैपिटल का शेयर 2.95 रुपये या 0.82% की कमजोरी के साथ 357.35 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 03 जुलाई 2019)