फिर भुगतान करने में चूकी कॉक्स ऐंड किंग्स (Cox & Kings), शेयर निचले सर्किट पर

कॉक्स ऐंड किंग्स (Cox & Kings) का शेयर 5% गिर कर दैनिक निचले सर्किट पर पहुँच गया है।

कंपनी से 09 जुलाई को वाणिज्यिक पत्रों का 125 करोड़ रुपये का भुगतान करने में चूक हुई है। इससे पहले कॉक्स ऐंड किंग्स 30 जून को मैच्योर हुए डिबेंचरों पर 7.20 करोड़ रुपये का ब्याज नहीं चुका पायी थी।
बीएसई में कॉक्स ऐंड किंग्स का शेयर 24.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज गिरावट के साथ 23.20 रुपये पर खुला, जो इसके दैनिक निचले सर्किट का स्तर और पिछले 52 हफ्तों का न्यूनतम भाव है।
करीब पौने 1 बजे भी यह 1.20 रुपये या 4.92% की गिरावट के साथ 23.20 रुपये के भाव पर ही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 409.63 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 211.90 रुपये रहा है।
बता दें कि रेटिंग एजेंसी केयर (CARE) द्वारा कॉक्स ऐंड किंग्स की रेटिंग घटा कर डिफॉल्ट किये जाने के बाद कंपनी का शेयर पिछले 1 महीने में 71% टूट चुका है। 25 जून के बाद से इसमें लगातार गिरावट बरकरार है। (शेयर मंथन, 11 जुलाई 2019)