नतीजों से पहले इन्फोसिस (Infosys) के शेयर में उतार-चढ़ाव

प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता इन्फोसिस (Infosys) आज अपने तिमाही वित्तीय नतीजे घोषित करने जा रही है।

जानकारों ने तिमाही दर तिमाही आधार पर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही कंपनी का मुनाफा 15.9% घट कर 3,427.1 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया है, जो पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही के मुकाबले भी 5.1% कम होगा। वहीं कंपनी की आमदनी के लिए तिमाही आधार पर 0.9% अधिक 21,730 करोड़ रुपये का अंदाजा है, जो 2018 की समान तिमाही के मुकाबले 13.6% ज्यादा होगी। कंपनी का एबिटा 7.2% घट कर 4,780.6 करोड़ रुपये रह सकता है।
दूसरी ओर बीएसई में इन्फोसिस का शेयर 720.85 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में बढ़ोतरी के साथ 723.30 रुपये पर खुल तक अभी तक के कारोबार में 720.80 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। इन्फोसिस में आज उतार-चढ़ाव बरकरार है।
करीब साढ़े 10 बजे कंपनी के शेयरों में 2.55 रुपये या 0.35% की बढ़ोतरी के साथ 723.40 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,10,961.07 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 773.65 रुपये और निचला स्तर 600.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 जुलाई 2019)