डीएचएफएल (DHFL) लेनदारों के सामने एक सप्ताह में पेश करेगी ऋण समाधान योजना

खबरों के अनुसार नकदी संकट से गुजर रही गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) डीएचएफएल (DHFL) लेनदारों के सामने एक सप्ताह के भीतर ऋण समाधान योजना पेश करेगी।

योजना पर ऋणदाता चर्चा करेंगे और उपयुक्त संशोधनों के साथ इसे स्वीकार किया जा सकता है।
खबर है कि डीएचएफएल ने गुरुवार को कर्जदाताओं और डिबेंचरधारकों के साथ मुलाकात की, जिसके बाद वे इंटर-क्रेडिटर समझौते (आईसीए) के साथ आगे बढ़ने के लिए राजी हो गये हैं। आईसीए एक से अधिक ऋणदाता के साथ एक समाधान योजना को अंतिम रूप देने और लागू करने के नियम दर्शाता है।
खबर में यह भी कहा गया है कि ऋणदाता डीएचएफएल को कार्यकारी पूँजी मुहैया करवाने के लिए तैयार हैं, मगर वे जानना चाहते हैं कि डीएचएफएल और अधिक पूँजी कहाँ से लायेगी।
दूसरी ओर बीएसई में डीएचएफएल का शेयर 71.25 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में बढ़ोतरी के साथ 72.35 रुपये पर खुल तक अभी तक के कारोबार में 69.30 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है।
करीब 11 बजे कंपनी के शेयरों में 1.30 रुपये या 1.82% की गिरावट के साथ 69.95 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,192.05 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 690.00 रुपये और निचला स्तर 60.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 जुलाई 2019)