इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) के मुनाफे में 38.3% की बढ़ोतरी

साल दर साल आधार पर 2019 की अप्रैल-जून तिमाही में इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) के मुनाफे में 38.3% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।

बैंक ने 2018 की समान तिमाही में 1,035.72 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,432.50 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस दौरान बैंक की कुल आमदनी 6,369.75 करोड़ रुपये से 35.39% की वृद्धि के साथ 8.624.62 करोड़ रुपये रही।
इंडसइंड बैंक के प्रोविजन भी 2018 की अप्रैल-जून तिमाही में 350 करोड़ रुपये के मुकाबले 23.14% की बढ़ोतरी के साथ 431 करोड़ रुपये के रहे। मगर तिमाही आधार पर इनमें जबरदस्त गिरावट आयी है। 2019 की जनवरी-मार्च तिमाही में इंडसइंड बैंक के प्रोविजन 1,560 करोड़ रुपये के रहे थे।
इंडसइंड बैंक की संपत्ति गुणवत्ता खराब हुई है। साल दर साल आधार पर बैंक का सकल एनपीए अनुपात 1.15% से बढ़ कर 2.15% और शुद्ध एनपीए अनुपात 0.51% की तुलना में 1.23% हो गया।
बीएसई में इंडसइंड बैंक का शेयर 1,540.85 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज मामूली बढ़ोतरी के साथ 1,546.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 1,562.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब पौने 3 बजे बैंक के शेयरों में 23.10 रुपये या 1.50% की कमजोरी के साथ 1,517.75 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर इंडसइंड बैंक की बाजार पूँजी 1,05,905.18 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 2,037.90 रुपये और निचला स्तर 1,333.90 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 जुलाई 2019)