तिमाही नतीजों से मिल रहा है इन्फोसिस (Infosys) को सहारा

प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता इन्फोसिस (Infosys) के शेयर में 4.5% की शानदार तेजी देखने को मिल रही है।

इन्फोसिस ने बीते शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद वित्तीय नतीजे घोषित किये थे, जिनमें कंपनी के मुानफे में गिरावट दर्ज की गयी। हालाँकि जानकारों ने कंपनी के नतीजों को बेहतर बताया है।
इन्फोसिस ने वित्त वर्ष 2019-20 की अप्रैल-जून तिमाही में 3,798 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इसके मुकाबले ठीक पिछली तिमाही में इन्फोसिस का मुनाफा 4,016 करोड़ रुपये रहा था। इन्फोसिस के मुनाफे में तिमाही दर तिमाही आधार पर 6.8% की गिरावट आयी। वहीं तिमाही दर तिमाही आधार पर ही कंपनी की शुद्ध आमदनी 21,539 करोड़ रुपये से 1.2% की बढ़त के साथ 21,803 करोड़ रुपये रही।
सालाना आधार पर स्थिर मुद्रा में इन्फोसिस की डिजिटल आमदनी 41.9% अधिक रही, जो अब कंपनी की कुल आमदनी का 35.7% है। वहीं विनिर्माण में 12.8%, वित्तीय सेवा में 11.3% और दूरसंचार में 22.6% इजाफा हुआ।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसआईसीआई सिक्योरिटीज ने भी इन्फोसिस के नतीजों को अच्छा बताया। अलग-अलग क्षेत्रों में देखें तो इन्फोसिस का कारोबार उत्तर अमेरिका में 13.5% और यूरोप में 11% बढ़ा।
बीएसई में इन्फोसिस का शेयर 727.10 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सुबह जोरदार बढ़ोतरी के साथ 767.00 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में यह 767.00 रुपये तक चढ़ा है, जो इसके पिछले एक महीने का शिखर है।
करीब पौने 10 बजे इन्फोसिस के शेयरों में 32.85 रुपये या 4.52% की मजबूती के साथ 759.95 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,26,423.23 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 773.65 रुपये और निचला स्तर 600.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 जुलाई 2019)