100 करोड़ रुपये का ठेका मिलने के बावजूद फिसला बीएचईएल (BHEL) का शेयर

सरकारी कंपनी बीएचईएल (BHEL) का शेयर आज एक महीने के निचले स्तर तक फिसल गया।

हालाँकि बीएचईएल को एक अन्य सरकारी कंपनी एनटीपीसी (NTPC) से 100 करोड़ रुपये का ठेका मिला है, जिसके तहत आंध्र प्रदेश के सिमहादरी में 25 मेगावाट फ्लोटिंग सोलर फोटोवोल्टिक (एसपीवी) विद्युत संयंत्र की स्थापना की जानी है। यह संयंत्र एनटीपीसी के सिमहाद्री तापीय बिजलीघर के जलाशय क्षेत्र में लगाया जायेगा।
यह एनटीपीसी द्वारा बीएचईएल को एसपीवी संयंत्र के लिए दिया गया दूसरा ठेका है। इससे पहले तेलंगाना के रामागुंडम में 100 मेगावाट फ्लोटिंग एसपीवी के लिए बीएचईएल को कार्य मिला था।
उधर बीएसई में बीएचईएल का शेयर 64.85 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सुबह हल्की वृद्धि के साथ 65.30 रुपये पर खुला। हालाँकि हरे निशान में खुलने के बाद यह शुरुआती कारोबार में ही कमजोर स्थिति में पहुँच गया और अभी तक के कारोबार में 63.45 रुपये तक गिरा है।
करीब 12.20 बजे कंपनी के शेयरों में 1.25 रुपये या 1.93% की कमजोरी के साथ 63.60 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 22,145.92 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 83.25 रुपये और निचला स्तर 56.25 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 जुलाई 2019)