कमजोर नतीजों से 52 हफ्तों के निचले स्तर तक गिरा टाटा इलेक्सी (Tata Elxsi) का शेयर

वर्ष दर वर्ष आधार पर 2019 की अप्रैल-जून तिमाही में टाटा इलेक्सी (Tata Elxsi) के मुनाफे में 31.6% की गिरावट दर्ज की गयी।

2018 की समान अवधि में 70.5 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 48.8 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। वहीं इसकी शुद्ध आमदनी 382 करोड़ रुपये से 10.7% गिर कर 361.7 करोड़ रुपये रह गयी।
1.32 करोड़ रुपये की वित्तीय लागत के साथ ही टाटा इलेक्सी के मूल्यह्रास और परिशोधन खर्च 6.10 करोड़ रुपये से 71% बढ़ कर 10.44 करोड़ रुपये के रहे।
आमदनी और मुनाफे में गिरावट का टाटा इलेक्सी के शेयर पर काफी नकारात्मक असर पड़ा है। बीएसई में टाटा इलेक्सी का शेयर 814.95 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 814.00 रुपये के भाव पर खुला। कारोबार के दौरान यह 735.30 रुपये के निचले भाव तक लुढ़का है, जो इसके पिछेले 52 हफ्तों न्यूनतम भाव है।
करीब पौने 3 बजे टाटा इलेक्सी के शेयरों में 67.45 रुपय या 8.28% की कमजोरी के साथ 747.50 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 4,655.16 करोड़ रुपये है। पिछले 52 हफ्तों में टाटा इलेक्सी के शेयर का उच्चतम स्तर 1,491.75 रुपये और निचला स्तर 735.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 17 जुलाई 2019)