इस खबर के कारण 7.5% टूटा इडेलवाइज फाइनेंशियल (Edelweiss Financial) का शेयर

वित्तीय सेवा प्रदाता इडेलवाइज फाइनेंशियल (Edelweiss Financial) के शेयर में करीब 7.5% की गिरावट आयी है।

खबरों के अनुसार कंपनी अपने पूँजी व्यापार में हिस्सेदारी बेच सकती है। एक खबर के मुताबिक इडेलवाइज फाइनेंशियल करीब 2,000 करोड़ रुपये में इडेलवाइज वेल्थ मैनेजमेंट (Edelweiss Wealth Management) की 20% हिस्सेदारी बेचने के लिए अमेरिका की कोरा मैनेजमेंट (Kora Management) के साथ बातचीत कर रही है। इससे कंपनी को अपने ऋण दायित्वों को पूरा करने में मदद मिलेगी।
इस खबर को लेकर स्टॉक एक्सचेंज बीएसई (BSE) ने कंपनी से सफाई माँगी है।
बीएसई में इडेलवाइज फाइनेंशियल का शेयर 174.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मामूली बढ़ोतरी के साथ 175.80 रुपये पर खुल कर सुबह से ही दबाव में है। अभी तक के कारोबार में यह 153.00 रुपये के निचले तक फिसला है।
करीब 3 बजे कंपनी के शेयरों में 7.47 रुपये या 13.00% की गिरावट के साथ 161.10 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 15,045.69 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 329.70 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 116.15 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 17 जुलाई 2019)