प्रोविजन और एनपीए में जोरदार बढ़ोतरी से 91% घटा यस बैंक (Yes Bank) का मुनाफा

साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यस बैंक (Yes Bank) के मुनाफे में 91% की भारी भरकम गिरावट दर्ज की गयी।

वित्त वर्ष 2018-19 की समान तिमाही में 1,260.4 करोड़ रुपये के मुकाबले यस बैंक का मुनाफा 113.8 करोड़ रुपये रह गया। बैंक के मुनाफे को एनपीए और प्रोविजन बढ़ने से झटका लगा। यस बैंक के प्रोविजन 185.2% की बढ़ोतरी के साथ 1,784.1 करोड़ रुपये, सकल एनपीए अनुपात 1.31% से बढ़ कर 5.01% और शुद्ध एनपीए अनुपात 0.39% से बढ़ कर 2.91% पहुँच गया।
साल दर साल आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में यस बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी 2.8% बढ़ कर 2,281 करोड़ रुपये और शुद्ध ब्याज मार्जिन 50 आधार अंक घट कर 2.8% रह गया। साथ ही बैंक की गैर-ब्याज आमदनी 25% घट कर 1,272.66 करोड़ रुपये और ऑप्रेटिंग लाभ 20% घट कर 1,959 करोड़ रुपये रह गया।
साल दर साल आधार पर यस बैंक के तिमाही एडवांस 10.1% की बढ़ोतरी के साथ 2,36,300 लाख करोड़ रुपये और डिपोजिट 5.9% अधिक 2,25,902 करोड़ रुपये के रहे।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने यस बैंक के नतीजों को कमजोर बताया है।
कमजोर नतीजों से बैंक के शेयर में भारी गिरावट दिख रही है। बीएसई में यस बैंक का शेयर 98.45 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 88.65 रुपये पर खुला है। करीब पौने 10 बजे यह 10.20 रुपये या 10.36% की गिरावट के साथ 88.25 रुपये के भाव पर चल रहा है इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 20,452.61 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 404.00 रुपये और निचला स्तर 83.70 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 जुलाई 2019)