आमदनी में बढ़ोतरी के बावजूद घटा कोलगेट पामोलिव (Colgate Palmolive) का मुनाफा

प्रमुख एफएमसीजी कंपनी कोलगेट पामोलिव (Colgate Palmolive) ने वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित कर दिये हैं।

कारोबारी साल 2018-19 की पहली तिमाही में कमाये गये 189.5 करोड़ रुपये के मुकाबले कोलगेट पामोलिव का मुनाफा 10.7% की गिरावट के साथ 169.1 करोड़ रुपये रह गया।
इसके अलावा कंपनी की शुद्ध आमदनी 1,041.3 करोड़ रुपये के मुकाबले 4.2% अधिक 1,085 करोड़ रुपये रही। कंपनी की आमदनी को घरेलू शुद्ध बिक्री में हुई 6% बढ़ोतरी से सहारा मिला।
इसके अलावा कोलगेट का एबिटा 6.6% इजाफे के साथ 300 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन करीब 60 आधार अंक बढ़ कर 27.6% रहा। इस दौरान कंपनी के विज्ञापन व्यय 143.5 करोड़ रुपये के मुकाबले 5.4% अधिक 151.3 करोड़ रुपये के रहे।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुसार कोलगेट पामोलिव की आमदनी और मार्जिन अनुमान के करीब, मगर मुनाफा अनुमानुसार कम रहा। ब्रोकिंग फर्म ने कंपनी की 1,122.3 करोड़ रुपये की शुद्ध आमदनी और 185.4 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था।
नतीजों की घोषणा के बाद कोलगेट के शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली है। बीएसई में कोलगेट का शेयर 1,167.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले हल्की बढ़त के साथ 1,170.00 रुपये पर खुल कर साढ़े 12 बजे के करीब एक तीखी उछाल के साथ 1,220.90 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा।
2 बजे के आस-पास कोलगेट के शेयरों में 44.65 रुपये या 3.82% की तेजी के साथ 1,212.35 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 32,964.66 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,365.20 रुपये और निचला स्तर 1,020.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 जुलाई 2019)