कोका-कोला के साथ सौदे की खबर से चढ़ा कॉफी डे एंटरप्रइजेज (Coffee Day Enterprises) का शेयर

कॉफी डे एंटरप्रइजेज (Coffee Day Enterprises) का शेयर 5% की बढ़ोतरी के साथ दैनिक ऊपरी सर्किट पर पहुँच गया है।

खबरों के अनुसार कॉफी डे एंटरप्राइजेज के प्रमोटर दुनिया की सबसे बड़ी पेय उत्पाद निर्माता कंपनी कोका-कोला (Coca-Cola) के साथ कैफे कॉफी डे (Cafe Coffee Day) या सीसीडी में हिस्सेदारी बेचने को लेकर फिर से बातचीत शुरू कर सकते हैं। इस खबर से कॉफी डे एंटरप्रइजेज के शेयर में पिछले 17 सत्रों में पहली बार मजबूती आयी है।
इससे पहले जून में खबर आयी थी कि कोका-कोला कॉफी डे एंटरप्राइजेज में हिस्सेदारी खरीद सकती है। जानकारों का मानना है कि कोका-कोला द्वारा हिस्सेदारी खरीदने से सीसीडी को अपना कर्ज घटाने में काफी मिलेगी।
उधर बीएसई में कॉफी डे का शेयर 62.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 66.05 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में इसी स्तर पर बरकरार है। करीब 2.20 बजे भी यह 3.10 रुपये या 4.92% की वृद्धि के साथ 66.05 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,395.32 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 325.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 62.95 रुपये के निचले भाव तक फिसला है।
कॉफी डे का शेयर पिछले 12 सत्रों से रोजाना निचले सर्किट पर ही रहा है। वहीं पिछले 16 सत्रों में यह 68.5% टूट चुका है। (शेयर मंथन, 19 अगस्त 2019)