डॉ रेड्डीज (Dr Reddys) ने भारतीय बाजार में पेश की नयी दवा

प्रमुख दवाई निर्माता कंपनी डॉ रेड्डीज (Dr Reddys) ने घरेलू बाजार में एक नयी दवा उतारी है।

डॉ रेड्डीज ने भारत में वेर्सावो पेश की है, जो अन्य दवा कंपनी रोशे (Roche) की अवास्टिन (Avastin) की बायोसिमिलर है। इस दवा का इस्तेमाल कई तरह के कैंसर के इलाज में किया जाता है, जिनमें मेटास्टैटिक कोलोरेक्टल कैंसर, नॉन-स्क्वैमस नॉन-स्मॉल सेल लंग कैंसर, आवर्तक ग्लियोब्लास्टोमा, मेटास्टैटिक रीनल सेल कार्सिनोमा, सर्वाइकल कैंसर, मेटास्टैटिक स्तन कैंसर और उपकला डिम्बग्रंथि, फैलोपियन ट्यूब और प्राथमिक पेरिटोनियल कैंसर शामिल हैं।
आँकड़ों के अनुसार अवास्टिन और इसकी बायोसिमिलर दवाओं की भारत में 2018 में कुल बिक्री करीब 223 करोड़ रुपये की रही थी।
उधर बीएसई में डॉ रेड्डीज का शेयर 2,492.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 2,525.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 2,567.50 रुपये के शिखर तक चढ़ा।
करीब तीन बजे कंपनी के शेयरों में 19.20 रुपये या 0.77% की वृद्धि के साथ 2,512.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 41,713.00 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 2,965.20 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 2,065.30 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 19 अगस्त 2019)