एनडीटीवी (NDTV) के प्रमोटरों के खिलाफ एक और एफआईआर, शेयर लुढ़का

टेलीविजन मीडिया कंपनी एनडीटीवी (NDTV) के शेयर में 6% से अधिक की गिरावट दिख रही है।

खबरों के अनुसार सीबीआई (CBI) ने कंपनी के प्रमोटरों प्रणय रॉय (Prannoy Roy) और राधिका रॉय (Radhika Roy) के खिलाफ विदेशी निवेश से जुड़े नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में एक नया मुकदमा दर्ज किया है। बता दें कि प्रणय रॉय और राधिका रॉय एनडीटीवी के संस्थापक भी हैं, जिनके खिलाफ सीबीआई तथा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पहले से ही कई मामलों में जाँच कर रही हैं। जाँच के चलते दोनों को हाल ही में विदेश यात्रा से भी रोक दिया गया था।
प्रमोटरों पर सभी आरोपों को एनडीटीवी ने सिरे से खारिज कर दिया है। साथ ही कंपनी अब इस संबंध में कानूनी सलाह ले रही है।
बीएसई में एनडीटीवी का शेयर पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सुबह सपाट 36.30 रुपये पर खुला है। सपाट शुरुआत के बाद शेयर का रुख शुरू से ही नीचे की ओर है। करीब साढ़े 10 बजे एनडीटीवी का शेयर 2.30 रुपये या 6.34% की कमजोरी के साथ 34.00 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 219.20 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 44.00 रुपये और निचला स्तर 29.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 22 अगस्त 2019)