वी-मार्ट रिटेल (V-Mart Retail) ने किया तीन नये स्टोरों का शुभारंभ

खुदरा स्टोर श्रृंख्ला वी-मार्ट रिटेल (V-Mart Retail) ने तीन नये स्टोरों का शुभारंभ किया है।

कंपनी ने नागालैंड, झारखंड और राजस्थान में 1-1 स्टोर खोला है। इसके साथ ही भारत के 18 राज्यों के 181 शहरों में कंपनी के कुल स्टोरों की संख्या 232 हो गयी है। गौरतलब है कि नागालैड में कंपनी का यह पहला, झारखंड में 18वाँ और राजस्थान में 7वाँ स्टोर है। नये स्टोरों के शुभारंभ की घोषणा के बावजूद कंपनी के शेयर में कमजोरी है।
बीएसई में वी-मार्ट रिटेल का शेयर 1,734.20 पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सुबह मजबूती के साथ 1,760.00 रुपये पर खुला है। मजबूत शुरुआत के बाद शेयर का रुख नीचे की ओर मुड़ गया और 1,713.25 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। करीब 11 बजे वी-मार्ट का शेयर 16.10 रुपये या 0.93% की कमजोरी के साथ 1,718.10 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,118.94 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 3,298.00 रुपये और निचला स्तर 1,701.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 22 अगस्त 2019)