फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट ने बेचे एलआईसी हाउसिंग (LIC Housing) के 821 करोड़ रुपये के शेयर

खबरों के अनुसार फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (Fidelity Investment Trust) ने एलआईसी हाउसिंग (LIC Housing) के 821 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की है।

ट्रस्ट ने अपने फिडेलिटी मिड-कैप स्टॉक फंड, फिडेलिटी ओवरसीज फंड, फिडेलिटी इंटरनेशनल फंड, फिडेलिटी इमर्जिंग मार्केट्स फंड के जरिये 428.36 रुपये के भाव पर एलआईसी हाउसिंग के 1.91 करोड़ शेयरों को 820.92 करोड़ रुपये में बेच दिया।
जून तिमाही समाप्ति पर फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट की एलआईसी हाउसिंग में 3.41% हिस्सेदारी थी, जिसमें गिरावट आयी है। इस खबर के बीच एलआईसी हाउसिंग का शेयर मजबूत स्थिति में है।
बीएसई में एलआईसी हाउसिंग का शेयर 412.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज वृद्धि के साथ 413.70 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 423.00 रुपये तक ऊपर गया है। करीब सवा 11 बजे कंपनी के शेयरों में 8.60 रुपये या 2.08% की वृद्धि के साथ 421.45 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 21,296.78 करोड़ रुपये है। बता दें कि पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 586.80 रुपये और निचला स्तर 387.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 अगस्त 2019)