एचडीएफसी (HDFC) के शेयर ने एक महीने के निचले से की वापसी

आज एचडीएफसी (HDFC) का शेयर एक महीने के निचले स्तर तक फिसला।

मगर निचले स्तर से वापसी करते हुए शेयर 2% से ज्यादा की बढ़ोतरी के साथ बंद होने में कामयाब रहा। बीएसई में प्रमुख वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी एचडीएफसी का शेयर सुबह 2,014.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले लगभग सपाट 2,014.00 रुपये पर खुला और शुरुआती कारोबार में ही 1,972.35 रुपये के एक महीने के निचले स्तर तक फिसल गया।
एचडीएफसी के शेयर में शुरू से ही थोड़ी-थोड़ी वृद्धि जारी रही। आखरी आधे घंटे में इसके शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली, जिससे यह 2,058.95 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में यह 42.15 रुपये या 2.09% की वृद्धि के साथ 2,057.00 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,54,920.27 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का शिखर 2,357.00 रुपये और निचला स्तर 1,646.00 रुपये रहा है।
बता दें कि एचडीएफसी ने 2 लाख से अधिक इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है। कंपनी ने 2 रुपये प्रति मूल कीमत वाले 2,15,678 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है। इससे एचडीएफसी की चुकता शेयर पूँजी कंपनी ने 2 रुपये प्रति मूल कीमत वाले 1,86,656 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है। इससे एचडीएफसी की चुकता शेयर पूँजी 3,43,89,42,516 रुपये की हो गयी है। (शेयर मंथन, 23 अगस्त 2019)