जे.कुमार इन्फ्रा (J.Kumar Infra) को मिला 1998 करोड़ रुपये का बड़ा ठेका

जे.कुमार इन्फ्रा (J.Kumar Infra) को मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) से 1998 करोड़ रुपये का बड़ा ठेका मिला है।

कंपनी को यह ठेका मुंबई मेट्रो लाइन 9 के लिए एलिवेटेड वायडक्ट्स और नौ एलिवेटेड स्टेशनों के निर्माण और डिजाइनिंग के लिए हासिल हुआ है। इसमें 2 फ्लाईओवर, भूमिगत दोहरी सुरंग और भूमिगत स्टेशन शामिल है।
बड़ा ठेका मिलने की खबर का जे.कुमार इन्फ्रा के शेयर पर कोई खास असर नहीं देखने को मिला है। बीएसई में जे.कुमार इन्फ्रा का शेयर गुरुवार के 130.55 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज 130.60 रुपये पर खुला। करीब पौने 11 बजे एक तीखी उछाल के साथ यह 135.70 रुपये तक चढ़ा, मगर कुछ ही देर में शेयर ने सारी बढ़त गँवा दी। अभी तक के सत्र में यह 128.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है।
करीब 2 बजे कंपनी के शेयरों में 0.85 रुपये या 0.65% की बढ़ोतरी के साथ 131.40 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 994.24 करोड़ रुपये है। इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 268.40 रुपये और निचला स्तर 104.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 सितंबर 2019)