सीएंट (Cyient) ने मिलाया काइनेटिक टार्गेट सिस्टम्स (QinetiQ Target Systems) से हाथ

आईटी सेवा प्रदाता सीएंट (Cyient) ने काइनेटिक टार्गेट सिस्टम्स (QinetiQ Target Systems) या क्यूटीएस के साथ साझेदारी की है।

क्यूटीएस यूके में स्थित एक रक्षा तकनीक कंपनी है। साझेदारी के तहत सीएंट इसके मानव रहित लक्ष्य प्रणालियों के लिए एवियोनिक्स उत्पादों की पेशकश करेगी।
सीएंट भारत में अपनी सुविधाओं से मानव रहित हवा, जमीन और समुद्र लक्ष्य प्रणालियों की क्यूएस की रेंज के लिए उन्नत विनिर्माण और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग समाधान प्रदान करेगी।
उधर शुक्रवार को बीएसई में सीएंट का शेयर 2.25 रुपये या 0.50% की मजबूती के साथ 449.15 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 4,939.36 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 777.20 रुपये और निचला स्तर 414.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 सितंबर 2019)